वीआईपी रोड पर हादसे में बाइक सवार 3 युवक घायल… उज्बेक युवती को ड्राइविंग सिखा रहा था बिलासपुर का युवक… दोनों पर हादसे का केस- एएसपी
![](https://thestambh.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-1562.png)
बुधवार को रात करीब एक बजे वीआईपी रोड पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे में एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। तीनों एक शादी समारोह में फोटोग्राफी कर लौट रहे थे। हादसे के तुरंत बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। कार भी रुकी और उसमें से बिलासपुर का युवक तथा उज्बेकिस्तानी नागरिक नोदिरा उतरी। पुलिस ने बताया कि भावेश नाम का युवक उज्बेकी युवती को ड्राइविंग सिखा रहा था, तभी कार बेकाबू हुई और हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवती का मोबाइल लिया, तब उसने काफी विरोध किया। पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया और युवक-युवती को हादसे के कारण तेलीबांधा थाने में बिठा दिया गया। एएसपी लखन पटले ने बताया कि दोनों के खिलाफ कानूनन हादसे का ही केस दर्ज होगा। सूत्रों के मुताबिक हादसे में घायल युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा बाइक पर तीन सवारी थे, इसलिए स्वस्थ होने के बाद उनके खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है।
हादसा और उसके बाद हंगामे को लेकर राजधानी में दिनभर चर्चा रही। उज्बेकी युवती के यहां आने से संबंधित दस्तावेज पुलिस चेक कर रही है। कार बिलासपुर पासिंग बताई गई है, जिसे जब्त कर लिया गया है। हालांकि इस बारे में अभी पुलिस खामोश है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार कुछ ज्यादा थी, इसीलिए बाइक उछलकर डिवाइडर पर गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस हंगामे के बाद युवक-युवती को थाने ले गई। बताया जाता है कि युवती ने थाने में भी मोबाइल फोन लिए जाने के मामले में थाने में विवाद किया। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो बनाया, जो रात में ही वायरल होने लगे। एएसपी पटले ने कहा कि युवती का रायपुर का रेसिडेंशियल परमिट आदि चेक किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस सड़क हादसे के जिम्मेदार पाए गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। कार जब्त कर थाने में रखी गई है।