सदरबाजार में अलीगढ़ के सराफा व्यापारी को पिस्टल दिखाकर पौने 2 करोड़ की चांदी लूटी… सराफा में सनसनी, वारदात को लेकर पुलिस के कई सवाल भी

राजधानी रायपुर के बेहद घने सदर बाज़ार एरिया में राजधानी पैलेस के एक फ्लैट में अलीगढ़ के सराफा व्यापारी राहुल गोयल से दो लुटेरे 86 किलो चांदी लूटकर ले भागे हैं। लूटी गई चांदी करीब पौने दो करोड़ रुपए की बताई गई है। कारोबारी के मुताबिक सुबह 4 बजे उसे फ्लैट में ही पिस्टल दिखाकर लूटा गया है। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने राजधानी के कई अफसरों के साथ क्राइम ब्रांच को भी इन्वेस्टीगेशन में लगाया है। इस मामले में लुटेरों को छानबीन के साथ साथ घटना को लेकर कई सवाल भी उठने लगे हैं।
पुलिस ने कारोबारी के हवाले से बताया कि राहुल गोयल सदर बाजार के पीछे स्थित जैन मंदिर के पास राजधानी पैलेस में किराए में रहता है। वह कारोबार के सिलसिले में अक्सर रायपुर आता जाता रहता है। शनिवार की सुबह 4 बजे उसके फ्लैट का दरवाजा खटखटाया गया। राहुल ने दरवाजा नहीं खोला, तब उसका नाम लेकर आवाज़ दी गई। नाम सुनकर उसने दरवाजा खोला तो दो लोग भीतर आए और एक ने पिस्टल टिका दी। व्यापारी के अनुसार एक ने कुछ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। फिर उसके हाथ पांव बांधकर कमरे में रखे चांदी के जेवरात बैग में भरे। दोनों लुटेरे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। राहुल को कुछ घंटे बाद होश आया तो उसने सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की टीमें हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही हैं।