आज की खबर

सदर बाज़ार में सराफा कारोबारी से लूट की वारदात फर्जी निकली… चाँदी थी ही नहीं, हिसाब के डर से गढ़ी झूठी कहानी

राजधानी में घनी बसाहट वाले सदर बाज़ार के राजधानी पैलेस के फ्लैट में आगरा के व्यापारी राहुल गोयल से करीब पौने दो करोड़ रुपए की चाँदी लूटे जाने की वारदात फर्जी निकली है। व्यापारी ने पूछताछ के दौरान आज सुबह 5 बजे स्वीकार कर लिया कि कुछ दिन बाद हिसाब होना था और उसके पास 86 किलो का स्टॉक होना था, जो उसने बेचकर रकम खर्च दी। अब पुलिस यह पता लगाएगी कि व्यापारी ने किस किस को कितना माल बेचा, कितना पेमेंट लिया और कितना बकाया है। आगरा के जिस सराफा कारोबारी की चाँदी थी, वह रायपुर आ चुका है। जानकारों के मुताबिक़ अगर वह अमानत में खयानत की रिपोर्ट लिखवाता है, तो राहुल से चाँदी लेने वाले कारोबारी भी पुलिस से पूछताछ के दायरे में आएंगे। इस आशंका से भी कारोबारियों में खलबली है। हालांकि अब तक पुलिस ने किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button