एक करोड़ की हेरोइन तस्करी में बड़ा गिरोह फूटा… रायपुर के 8 और अरेस्ट, अधिकांश टिकरापारा एरिया के… एसएसपी डा. लाल उमेद का खुलासा- पैडलर्स लोकल

राजधानी रायपुर में एक करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़े जाने के बाद क्राइम ब्रांच ने पैडलर्स के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने मंगलवार की शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में इस गिरोह का खुलासा किया और बताया कि अब तक इस गिरोह में 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ज्यादातर आरोपी लोकल हैं और कस्टमर होने के साथ-साथ पैडलर्स यानी बेचने अथवा रकम अपने खाते में लेने का काम कर रहे थे। अरेस्ट किए गए 8 पैडलर्स और कस्टमर्स में ताजनगर का मुजम्मिल खान उर्फ बाबा, राजेंद्रनगर का छत्रपति अंभोरे, अविनाश प्राइड रायपुर का रितुराज ठाकुर, गोकुलनगर का हुसैन खान उर्फ मुर्गी, मोमिनपारा का मो फोरात अब्बास, सुंदरनगर का शिशिर राय, कटोरातालाब का संतोष धनवानी और नयापारा का सैय्यद आसिफ अली शामिल हैं।
एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि ड्रग्स स्मगलिंग के इस केस में एक अंतर्राज्यीय स्मगर समेत 11 लोगों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे मिली जानकारी के आधार पर राजधानी में अलग-अलग जगह पकड़-धकड़ की गई है। इन आरोपियों के संपर्क में और लोगों के होने की भी आशंका है। बता दें कि क्राइम ब्रांच और टिकरापारा पुलिस ने पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते ड्रग्स सप्लाय नेटवर्क का पिछले हफ्ते भंडाफोड़ किया था, जो कमल विहार में एक ईडब्लूएस मकान से चल रहा था। एसएसपी ने बताया कि हेरोइन सप्लाई नेटवर्क की जांच को और आगे बढ़ाते हुए टिकरापारा समेत रायपुर के अलग-अलग हिस्से से 8 पैडलर्स को और पकड़ा गया है। सभी के मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिनके एनलिसिस में और जानकारियां निकल रही हैं। पिछले दो साल में रायपुर में हेरोइन तस्करी के भंडाफोड़ का यह सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है।