आज की खबर
खैरागढ़ में पटवारियों का अध्यक्ष ही रिश्वत लेते फंसा… उसी के ऑफिस में एसीबी ने 9 हज़ार रुपए के साथ दबोचा
खैरागढ़ ज़िला पटवारी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कांडे को एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को दोपहर 12 एक किसान से ली गई रिश्वत के 9 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। संघ के नेता के रिश्वत में फसने से प्रदेशभर के पटवारी जगत में खलबली है। पटवारी कांडे ने अपने ही ऑफिस में किसान से पैसे लिए थे।
एसीबी के डीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि किसान को अपनी ज़मीन का पर्चा और फौती कटवाना था। इसके बदले में पटवारी ने 10 हज़ार रुपए मांगे थे, जिसे किसान नहीं दे पा रहा था। करीब दो महीने तक चक्कर काटने के बाद किसान ने एसीबी को खबर दी। एजेंसी ने उसे 9 हज़ार रुपए देकर पटवारी के अस्थायी दफ्तर में भेजा और जाल बिछा दिया। पटवारी ने जैसे ही पैसे लिए, एसीबी पहुँची और पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।



