आज की खबर

जन चौपाल में राजेश मूणत की आत्मीयता से सब मुग्ध… कहा- हमारा रिश्ता जनता-नेता का नहीं बल्कि परिवार का… समस्या हो तो सीधे मुझसे बात करें… दो वार्ड के लोगों से शाम तक मूणत का सीधा संवाद

दिग्गज भाजपा नेता और रायपुर पश्चिम के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत के यूनीक कार्यक्रम जन चौपाल में रविवार को लगातार चौथे दिन भारी भीड़ उमड़ी। आज की जन चौपाल में संत रविदास और ठक्कर बापा वार्ड के सैकड़ों नागरिक समस्याएं लेकर पहुंचे। तीन बार कैबिनेट मंत्री रह चुके मूणत शाम तक पूरी आत्मीयता से सबसे बात करते रहे। जन चौपाल में मौजूद अफसरों की टीम ने मूणत के निर्देश पर कई समस्याएं मौके पर हल कर दीं। जन चौपाल में राजेश मूणत ने घोषणा की कि दीक्षा नगर गुढ़ियारी में 18 करोड रुपए की लागत के पानी टंकी  का भूमि पूजन शीघ्र करूंगा। उन्होंने सरोना में खिलाड़ियों की माँग पर पटवारी को बुलाकर 2 एकड़ सरकारी जमीन खेल मैदान के लिए उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।

राजेश मूणत ने रविवार को संत रविदास वार्ड (क्रमांक 70) और ठक्करबापा वार्ड (क्रमांक 17) में आयोजित जन चौपाल में अपना डेढ़ साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सभी को सावन मास की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि महादेवघाट से लेकर सरोना तक शिव की नगरी है, जहां सावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर आते हैं। शिवभक्तों की सुविधा, सुरक्षा और भावनाओं का विशेष ध्यान रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। जन चौपाल में बिजली, जल, नाली, सड़क, सफाई, स्कूल, शौचालय, पेंशन, राशन जैसी कई समस्याएं सामने आईं, जिन पर विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। मूणत ने अधिकारियों को चेताया कि कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्यों की निगरानी सीधे की जा रही है।

मैं चुनाव में अपनापन दिखाने वाला नेता नहीं

वरिष्ठ विधायक मूणत ने कहा कि मैं वह नेता नहीं हूं जो केवल चुनाव के समय अपनापन दिखाए। मैं राजनीति में नाम या पद के लिए नहीं आया हूं। आप सब मेरे परिवारजन हैं। हमारा रिश्ता सिर्फ जनता और जनप्रतिनिधि तक सीमित नहीं है। आप सभी की चिंता मेरी अपनी चिंता है। कोई भी सरकारी सेवा में दिक्कत आती है तो मुझे सीधे फोन करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई और बेटियों की तरक्की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

राजेश मूणत ने बताया कि संत रविदास वार्ड में अब तक 720.32 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 56 लाख रुपये के कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 522.50 लाख रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा 121.82 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन हो चुका है। वहीं, ठक्करबापा वार्ड में 197 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 23 लाख के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 95 लाख रुपये के कार्य प्रगति पर हैं और 37 लाख रुपये के कार्य स्थल विवाद के कारण रुके हुए हैं। मूणत ने दोहराया कि क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है, जिससे विकास को नई गति मिली है और यह रफ्तार आगे और तेज होगी। उन्होंने कहा कि काम रुकेंगे नहीं, जनहित के हर कार्य को प्राथमिकता मिलेगी।

कार्यक्रम के अंत में मूणत ने कहा कि किसी भी समस्या, शिकायत या सुझाव के लिए आप मुझसे सीधे संपर्क करें। जन चौपाल इसी उद्देश्य से है कि संवाद बना रहे और समाधान तत्काल हो। हम सब मिलकर रायपुर पश्चिम को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button