जगदलपुर में पीडब्ल्यूडी ईई (EnM) सरकारी बंगले में 2 लाख की रिश्वत के साथ फंसे… एसीबी ने अरेस्ट कर रायपुर-भिलाई के घरों पर छापा मारा… ईई का सस्पेंशन भी!

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को दोपहर जगदलपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री (ई एंड एम अथवा इलेक्ट्रिकल्स एंड मेंटेनेंस) अजय कुमार टेमभुरने को सरकारी बंगले में एक ठेकेदार से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने टेमभूरने के निवास तथा एक-दो और परिसरों में छापा मारकर जाँच शुरू कर दी।ईई लेवल के इंजीनियर की रिश्वत में गिरफ्तारी से पीडब्ल्यूडी महकमा सकते में है।
एसीबी अफसरों ने बताया कि जगदलपुर के एक ठेकेदार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। ठेकेदार ने बताया कि एक ठेका पूरा होने के बाद शेष 75 फीसदी पेमेंट उसे नहीं मिला था। इस पेमेंट के बदले में उससे दो लाख रुपए मांगे गए थे। इसे दिए बिना पेमेंट नहीं होने की बात कही गई थी, इसलिए ठेकेदार एसीबी के पास पहुँच गया और एसीबी ने पुष्टि करने के बाद जाल बिछा दिया। ईई ने ठेकेदार को पैसे लेकर अपने सरकारी निवास साकेत विहार में बुलाया। ठेकेदार ने जैसे ही ईई अजय कुमार टेमभुरने को रंगे हुए दो लाख रुपए दिए, एसीबी टीम ने ईई को रकम के साथ दबोच लिया। इसके बाद ईई के जगदलपुर स्थित सरकारी आवास तथा रायपुर और रिसाली स्थित निवास पर भी छापा मारकर जांच शुरू कर दी है। खबर तो यह भी है कि रिश्वत के साथ पकड़े जाने की सूचना की पुष्टि के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग से ईई को सस्पेंड किया जा रहा है।।