छत्तीसगढ़ में अब सहकारिता चुनावों की तैयारी… रिटायर्ड आईएएस को बनाया सहकारी निर्वाचन आयुक्त… राज्य सहकारी अभिकरण अध्यक्ष की भी नियुक्ति

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के बाद अब सहकारिता चुनाव जल्दी करवाए जाने का इशारा मिला है। सीएम विष्णुदेव साय की सहमति से छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त की पोस्टिंग कर दी गई है। रिटायर्ड आयुक्त विपिन मांझी को यह पद दिया गया है। इसी तरह, बिलासपुर में राज्य सहकारी अभिकरण के चेयरमैन के रूप में रिटायर्ड डीजे श्रीनारायण सिंह को पदस्थ किया गया है। इन नियुक्तियों से सहकारिता की राजनीति में हलचल है और सहकारी बैंकों में भी चुनाव की चर्चा हो चुकी है।
सहकारी निर्वाचन आयुक्त बनाए गए रिटायर्ड आईएएस मांझी नारायणपुर के कलेक्टर थे और कुछ अरसा पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं। इसी तरह, राज्य सहकारी अभिकरण, बिलासपुर में चेयरमैन बनाए गए पूर्व डीजे श्रीनारायण सिंह भी कुछ समय पहले ही रिटायर हुए। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद यह माना जा रहा था कि सरकार जल्दी ही सहकारिता से जुड़ी संस्थाओं और मंडी में चुनाव करवा सकती है। सहकारिता की राजनीति में सहकारी बैंकों के चुनावों के बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। कोई भी सरकार चाहती है कि बैंकों में उसके सदस्य बहुमत से आएं, ताकि सत्तापक्ष का ही अध्यक्ष बनाया जा सके। सहकारिता की राजनीति में सबसे दिग्गज नाम कांग्रेस नेताओं के ही रहे हैं। अब भाजपा के कई नेता कोआपरेटिव पालिटिक्स में तेजी से उभर रहे हैं।