आज की खबर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वोट चोरी पर शुरू की तीन दिन की मुहिम… रायगढ़ में बड़ी सभा से आगाज, पायलट समेत दिग्गज मौजूद


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वोट चोरी के खिलाफ तीन दिन की मुहिम मंगलवार को शुरू हो गई। रायगढ़ में बड़ी सभा से इस मुहिम की शुरुआत हुई। सभा में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस के सारे दिग्गज जैसे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर और जयसिंह अग्रवाल मौजूद थे। सभी नेताओं ने अपने संबोधन में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से दिए गए सबूतों के आधार पर मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वोट चोरी के खिलाफ आज 16 सितंबर से 18 सितंबर तक तीन दिन रायगढ़ से भिलाई तक बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं। मुहिम के तहत पदयात्राएं, हस्ताक्षर अभियान, मशाल जुलूस, मोटर सायकल रैलियां और जगह-जगह जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। रायगढ़ में हुई सभा से इसकी शुरुआत हुई है। सभा में प्रभारी पायलट समेत नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी देश की चुनावी प्रणाली और मतदाता सूची की गड़बड़ियों के जो साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं, वह गंभीर हैं। इनसे देश की चुनाव प्रणाली की निष्पक्षता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है। देश में लोकतंत्र और चुनावी प्रणाली को बचाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि राहुल गांधी ने जो भी सवाल उठाए हैं, उनकी गहन जांच हो। यही नहीं, इन मामलों में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। अभियान की शुरुआत में रायगढ़ में हुई सभा में भीड़ से कांग्रेसी गदगद हैं और दावा किया जा रहा है कि आने वाले तीन दिन तक हर आयोजन में भारी भीड़ जुटने वाली है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button