बलरामपुर में जवान ने कैंप में ही बरसाई गोलियां, दो साथियों की मौत एक घायल
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान ने कैंप में अपनी इंसास राइफल से अपने ही साथियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोलीबारी बुधवार को सुबह 11.30 बजे कैंप में हुई, जिसमें दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। पैरों में कई गोलियां लगने से एक और जवान घायल हुआ है। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जवानों ने किसी तरह गोलियां चला रहे अजय सिदार को काबू में किया। इसके बाद घायलों के लिए एंबुलेंस बुलाई गई। मिली जानकारी के मुताबिक एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे ने एंबुलेंस में दम तोड़ा। तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना बलरामपुर के सामरी इलाके के भुताही इलाके में स्थापित सीएएफ के कैंप में हुई। यह सशस्त्र बल की 11वीं बटालियन का कैंप है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जवान अजय ने गोलियां क्यों चलाई। अफसरों ने उसे अपनी कस्टडी में रखा है। कैंप सूत्रो के मुताबिक बुलेट इंजुरी की वजह से जवान रूपेश पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घायल जवान संदीप पांडेय और गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने संदीप को भी मृत घोषित कर दिया। गोली चलाने वाले जवान अजय सिदार से पूछताछ की जा रही है।