आज की खबर

एसीबी-ईओडब्लू में एएसपी समेत तीन अफसर डेपुटेशन पर, देखिए आदेश…

लगातार बड़ी और अहम कार्रवाइयां कर रहे एंटी करप्शन ब्यूरो-ईओडब्लू में राज्य शासन ने तीन और अफसरों को डेपुटेशन पर भेजा है। इनमें अमलेश्वर बटालियन से डिप्टी कमांडेंट जयप्रकाश बढ़ई, खरसिया से डीएसपी प्रभात पटेल और बिलासपुर से इंस्पेक्टर नवीन देवांगन शामिल हैं। आदेश सीएम के समन्वय से बुधवार को सुबह  जारी किया गया है।

Screenshot

आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग इस वक्त राज्य के सभी बड़े स्कैम की जांच में लगा है। कई अहम मामलों में चालान भी पेश किया जा चुका है। लगातार छापेमारी और इन्वेस्टीगेशन चल रहे हैं। पिछले कुछ माह से एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे भी बढ़े हैं। इसलिए दोनों एजेंसियों में फोर्स बढ़ाई जा रही हैं। आने वाले दिनों में कुछ और पुलिस अफसरों के इन एजेंसियों में भेजे जाने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button