रायपुर ड्रग कार्टेल : इंटीरियर डिजाइनर, इवेंट मैनेजर समेत 5 से आईजी अमरेश, एसएसपी लालउमेद ने की पूछताछ… अब एंड टू एंड कनेक्शन तोड़ने की कवायद

राजधानी समेत पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बने हुए रायपुर ड्रग कार्टेल में अब तक 60 लोगों को अरेस्ट करने के बाद पुलिस एंड टू एंड कनेक्शन तोड़ने में जुट गई है। गुरुवार को पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई में गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर नाविया मलिक और इवेंट मैनेजर विधि अग्रवाल के अलावा कटोरातालाब के पैडलर हर्ष आहूजा तथा हरियाणा से ड्रग्स लाने वाले मोनू बिश्नोई को हिरासत में लिया था। शुक्रवार को शंकरनगर के रिशीराज टंडन को भी पुलिस ने रिमांड पर ले लिया। दोनों युवतियों समेत सभी पांच आरोपियों को एक साथ बिठाकर शुक्रवार को रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने लंबी पूछताछ की है। हर्ष और मोनू को जेल से निकालकर इसलिए रिमांड पर लिया गया, क्योंकि पुलिस के पास कुछ ऐसे प्रमाण हैं जिनकी पुष्टि के लिए दोनों से पूछताछ जरूरी थी।
ड्रग्स कार्टेल की जांच में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अब तक पूरी सावधानी और गोपनीयता बरती है। पुलिस की नजर अब उन क्लबों और फार्महाउसों पर है, जहां लगातार पार्टियों में ड्रग्स चलवाई जा रही थी। ऐसे लोगों को मिलाकर पुलिस के पास अब करीब 40 नाम और हैं, जिन्हें वेरिफाई किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में संवेदनशील तरीके से काम कर रही है, अर्थात जिनकी ड्रग्स बाहर से मंगवाने में भूमिका है, जो अपनी पार्टियों में ड्रग्स चलवा रहे हैं या जिनका आरोपियों से ऐसा कनेक्शन है जिसका इशारा ड्रग स्मगलिंग की ओर जाता है, ऐसे लोगों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करके पुलिस पुख्ता कार्रवाई करेगी। जिनके ड्रग सप्लाई में कनेक्शन नहीं पाए जाएंगे, उनकी निगरानी जारी रहेगी। बहरहाल, रिमांड पर लिए गए सभी पांचों आरोपियों को पुलिस शनिवार को रिमांड पूरी होने पर दोपहर के बाद रायपुर की अदालत में पेश करेगी। चूंकि इन आरोपियों से पूछताछ पूरी हो चुकी है, इसलिए संभवतः इन्हें रिमांड पर नहीं लिया जाएगा।