आज की खबर

युवकों की देर रात अड्डेबाजी पर बिफरे आईजी अमरेश…रायपुर में रात में पड़ेंगे छापे, ग्रुपबाज युवा रिकार्ड में लाए जाएंगे

आईजी अमरेश मिश्रा ने राजधानी रायपुर समेत शहरी इलाकों में रात तक युवकों की अड्डेबाजी यानी बेवजह इकट्ठा रहने पर सख्त नाराजगी जताई है। उनका मानना है कि रात में इस तरह की अड्डेबाजी अक्सर अपराधों को बढ़ावा देने वाली साबित हो रही है, इसलिए इस पर सख्त कदम उठाने जरूरी हैं। आईजी अमरेश ने रायपुर तथा आसपास के प्रमुख शहरों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने इलाकों में ऐसी अड्डेबाजी का पता लगाएं और छापेमारी कर ऐसे युवकों को हतोत्साहित किया जाए। इस मीटिंग के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि डीटेल प्लान के साथ रायपुर में एक-दो दिन में रात में युवकों की अड्डेबाजी रोकने के लिए छापे शुरू किए जाएंगे। रात में बेवजह ग्रुप बनाकर मिले लड़कों को संबंधित थानों के रिकार्ड में लिया जाएगा।

रायपुर रेंज के जिलों के तमाम पुलिस अफसरों की बैठक लेकर आईजी अमरेश ने उनके यहां दर्ज मामलों की समीक्षा की। इस दौरान बड़ा फोकस अपराधों की रोकथाम पर था। उनका मानना है कि अड्डेबाजी करनेवाले युवक ही नहीं, बल्कि नाबालिग भी निरंकुश महसूस करने लगते हैं। ऐसे युवकों-लड़कों को हतोत्साहित करना जरूरी है। उन्होंने सभी अफसरों से अड्डेबाजी रोकने तथा प्रभावी कार्रवाई का प्लान मांगा है। आईजी अमरेश ने यह भी कहा कि बहुत सारे लोग जमानत पर छूटने के बाद भी अपराध कर रहे हैं। ऐसे लोग जो अपराध कर रहे हैं, उनमें सख्त धाराओं में केस रजिस्टर किया जाए, साथ ही उनकी पुरानी जमानतों को भी रद्द करवाने की प्रक्रिया शुरू करें।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button