आज की खबर
IFS Postings: मर्सिबेला दुर्ग और चंदेले कांकेर के सीसीएफ… दर्जनभर वन अफसरों को नया प्रभार, देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ सरकार ने सीनियर लेवल के 13 आईएफएस अफसरों को नई ज़िम्मेदारियाँ दी हैं। सीएम विष्णुदेव साय और वनमंत्री केदार कश्यप की अनुशंसा के बाद आईएफएस अफसरों के पोस्टिंग ऑर्डर जारी कर दिए गए। जो अफसर प्रभावित हुए हैं, उनमे एम मर्सिबेला को दुर्ग का सीसीएफ बनाया गया है। अभी वे दुर्ग का काम अतिरिक्त प्रभार के रूप में देख रही थीं। इसी तरह, राजेश चंदेले को कांकेर सीसीएफ की ज़िम्मेदारी दी गई है। इनके अतिरिक्त मणिवासगन एस को रायपुर सीसीएफ का प्रभार दिया गया है। ताज़ा आदेश से अरण्य भवन में भी कई अफसरों के प्रभार बदल गए हैं।
आईएफएस अफसरों का पोस्टिंग ऑर्डर

