आज की खबर

कोई भी तीन सवारी रफ ड्राइविंग करता दिखे तो फोटो-वीडियो लेकर “M-Parivahan” एप में भेजिए… 24 घंटे में पुलिस एक्शन की गारंटी… पहचान गुप्त

राजधानी से लाखों लोग सड़क पर गाड़ी चलाते समय उन चंद बदमाशों से परेशान रहते हैं, जो बाइक पर तीन सवारी अजीबोगरीब रफ्तार से गुजरते हैं, या कार इतनी स्पीड से निकालते हैं कि दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं। अब ऐसे लोगों की मदद के लिए परिवहन विभाग “ट्रैफिक प्रहरी” के रूप में एम-परिवहन मोबाइल एप का एडवांस्ड वर्जन लेकर आया है। इसे रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह तथा उनकी टीम ने सोमवार को राजधानी के लिए लांच कर दिया है। इस मोबाइल एप की खास बात ये है कि कोई भी गाड़ी इस तरह की बदमाशी करते हुए गुजर रही है और आपके पास वक्त है तो मोबाइल फोन निकालकर तस्वीर या वक्त हो तो वीडियो बना लीजिए। उस फोटो-वीडियो को केवल ट्रैफिक प्रहरी एप पर अपलोड करना है। यह एप एसएसपी से लेकर सारे पुलिस अफसरों तक ऐसे फोटो-वीडियो खुद-ब-खुद पहुंचा देगा। इसकी जांच पुलिस तुरंत करेगी। गाड़ी की पहचान करके उसके मालिक के यहां 24 घंटे के भीतर चालान पहुंच जाएगा। बदमाशी ज्यादा हुई तो चालान के साथ-साथ वाहन मालिक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक एक्शन भी हो सकता है। महत्वपूर्ण बात ये है कि वीडियो-फोटो अपलोड करनेवाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रहेगा।

दरअसल छत्तीसगढ़ के लिए एनआईसी ने एम-परिवहन एप का नया वर्जन छत्तीसगढ के लिए लांच किया है। इसे रायपुर पुलिस ने ‘‘ट्रैफिक प्रहरी’’ के नाम से शहर में लागू कर दिया। गूगल प्ले स्टोर पर यह एप उपलब्ध है और इसके सारे फंक्शन आसान हैं। सोमवार को रायपुर एसएसपी डा. सिंह, एएसपी कीर्तन राठौर तथा डॉ. अनुराग झा, एएसपी ट्रैफिक संतीश ठाकुर, डीएसपी गुरजीत सिंह और सुशांतो बनर्जी ने इस एम-परिवहन एप का नया वर्जन छत्तीसगढ़ के अलावा केरल और ओड़िशा के लिए भी लांच किया। एसएसपी ने बताया कि कोई भी आम नागरिक ऐसे वाहन चालक, जो बिना हेलमेट हों, तीन सवारी हों, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का उपयोग कर रहे हों, आम सड़क एवं नो पार्किंग में गाड़ी पार्क कर रहे हों, नंबर प्लेट गलत हो या ड्राइविंग रैश हो तो उसका फोटो-वीडियो बनाकर एम-परिवहन एप के सिटिजन सेन्टिनल में अपलोड कर सकते हैं। अपलोड होते ही पुलिस उस वाहन की पहचान कर लेगी। इसके बाद वाहन मालिक को ई-चालान भेज दिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर अन्य कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि इससे राजधानी में गंदे तरीके से गाड़ियां चलाने वालों पर थोड़ा नियंत्रण आएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button