इन्हें मेरा राष्ट्रीय महासचिव बनना खटक गया… राजनैतिक हत्या की साजिश, पर मैं डरता नहीं… दिल्ली जाकर अपने नेताओं को ब्योरा दूंगा- भूपेश बघेल

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने महादेव एप आनलाइन सट्टे में केंद्रीय जांच ब्यूरो की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब प्रभारी बनना इन लोगों को खटक गया है। मेरी राजनैतिक हत्या की साजिश की जा रही है, लेकिन मैं डरने और झुकने वाला नहीं हूं। आनलाइन सट्टे में शुभम सोनी नाम के व्यक्ति को लेकर भूपेश ने भाजपा पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि शुभम के बयान के आधार पर मेरे खिलाफ केस बनाया गया, और बयान का वीडियो भाजपा कार्यालय से कैसे जारी किया गया। उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। हमने कानून बनाया, एफआईआर की, गिरफ्तारियां कीं और हमारे ऊपर ही प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगाया गया है।
अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा कि सात साल पुराने केस में, जिसमें मैंने गिरफ्तारी तक दी थी जब उस केस में कोर्ट ने मुझे सीबीआई के आरोपों से डिस्चार्ज कर दिया। इसलिए ये नया खेल शुरू किया गया है। भूपेश ने कहा कि इस केस का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर है, लेकिन मेरा नाम एफआईआर में छठवें और मुख्य आरोपी सौरभ का सातंवें नंबर पर लिखा गया है। इसी से चीजें स्पष्ट होती हैं। पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि वो केवल शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दे रहे है। इनकी मंशा मुझे गिरफ्तार करने की है, तो बता दूं कि मुझे इसका कोई डर नहीं है। मैं दिल्ली जा रहा हूं, अपने नेताओं को इससे अवगत कराऊंगा, वकीलों से बात करूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी मामले में केंद्र सरकार और भाजपा के केंद्रीय नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सीबीआई इस पर जांच और कार्यवाही करेगी? भूपेश बघेल ने बताया कि उनकी सरकार के दौरान ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई। 74 से अधिक एफआईआर हुईं, 200 से अधिक गिरफ्तारी की गई। 60 से अधिक गैजेट्स मोबाइल, लैपटॉप और 2000 से अधिक बैंक खाते हमारी सरकार के कार्यकाल में ही सीज किए गए। भूपेश बघेल ने कहा कि जब-जब छत्तीसगढ़ में भाजपा के केंद्रीय नेताओं का दौरा होता है, उससे ठीक पहले यहां सीबीआई और ईडी का दौरा हो जाता है। भूपेश ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ जो एफआईआर पिछले साल 18 दिसंबर को की गई, उसे अब सार्वजनिक किया जा रहा है। यह सब मोगैंबो को खुश करने जैसा है।