आज की खबर

मैं ओडिशा की सनी लियोनी – – – डांसर आ रही हूँ उरमाल में… ऐसे वीडियो से हुआ था गरियाबंद अश्लील डांस का प्रचार… 14 आयोजक भी गिरफ्तार

गरियाबंद के उरमाल में हुए जिस अश्लील ओपेरा की वजह से एसडीएम को हटाया गया और तीन पुलिसवाले सस्पेंड हुए, उस डांस में अश्लीलता अचानक नहीं हुई, बल्कि इसकी मूलभावना ही अश्लीलता परोसना थी। इस ओपेरा का सोशल मीडिया के ज़रिए कई दिनों से एक रील से प्रचार हो रहा था। इस रील में एक डांसर कह रही थी- मैं ओडिशा की सनी लियोनी….. डांसर आ रही हूं आपके उरमाल में। यह प्रचार ही ऐसा था कि सब कुछ स्पष्ट था। प्रशासन और पुलिस के लिए इस रील को देखने के बाद कोई संदेह नहीं रहना चाहिए था कि किस तरह का सांस्कृतिक आयोजन होने वाला है। संदेह नहीं था, इसलिए एसडीएम और तीन पुलिसवाले वही कर रहे थे, जैसा इस तरह के आयोजनों में किया जाता है।

इस ओपेरा डांस के वीडियो और तस्वीरें छत्तीसगढ़ में वायरल हो रही हैं। ये वीडियो-फोटो बेहद गड़बड़ होने के कारण नहीं चलाए जा सकते। एसडीएम को हटाने और तीन पुलिसवालों को सस्पेंड करने के बाद यह सवाल भी उठ रहे हैं कि इस तरह के कनेक्शन वाले आयोजक आखिर हैं कौन? इसीलिए पुलिस ने अब आयोजकों पर भी कार्रवाई शुरू की है। आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आयोजक देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन और नरेंद्र साहू आदि हैं। खबर ये भी आई है कि सभी को मुचलके पर रिहा किया जा रहा है। बता दें कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 3(5) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button