आज की खबर

शहीद एएसपी गिरपुंजे के परिजन से मिले गृहमंत्री शाह… साय सरकार संभवतः पत्नी को दे सकती है वरिष्ठ प्रशासनिक पद

कोंटा में दो सप्ताह पहले नक्सलियों की बारूदी सुरंग से शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाशराव गिरपुंजे के परिजन से सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुलाक़ात की है। गृहमंत्री शाह ने सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में शहीद गिरपुंजे के परिजन को भरोसा दिलाया कि पूरी छत्तीसगढ़ सरकार उनके साथ खड़ी है। इस बीच, खबर है कि साय सरकार शहीद गिरपुंजे की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति के तौरपर डीएसपी के अलावा ग़ैर पुलिस गैजेटेड अफसर का पद देने पर भी विचार कर रही है। साय कैबिनेट की पिछली बैठक में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन को अन्य विभाग में समान पद पर अनुकंपा नौकरी देने के लिए कानून में ज़रूरी संशोधन भी कर लिया गया है।

बहरहाल, गृह मंत्री शाह ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे की वीरता और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी शहादत देश के लिए अविस्मरणीय है।  देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा और उनकी शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री  ने शहीद के साहस को प्रेरणादायी बताते हुए उनके योगदान को राष्ट्र के लिए अमूल्य करार दिया और कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सीएम साय के अलावा डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button