आज की खबर
Good News : छत्तीसगढ़ के अफसर-कर्मियों की सैलरी इस बार डीए जोड़कर मिलेगी… शासन से जनवरी की सैलरी डीए जोड़कर देने का आदेश जारी
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने हाल ही में राज्य के अफसर-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 3 प्रतिशत बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। तब से राज्य सरकार के कर्मियों में चर्चा है कि डीए किस माह की सैलरी से काउंट होगा और किस माह का वेतन महंगाई भत्ता जोड़कर दिया जाने लगेगा। ऐसे सभी अफसर-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर ये है कि राज्य के वित्त विभाग ने सीएम साय की घोषणा के अनुसार राज्य कर्मियों को जनवरी 2026 की सैलरी में 3% डीए भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा के तुरंत बाद ही शासन ने 680 करोड़ रूपए का सालाना बजट में प्रावधान कर दिया था। इस तरह, यह डीए 1 जनवरी से लागू हो गया और फरवरी में मिलने वाले वेतन से ही दे दिया जाएगा।




