Good News : सबसे पुरानी पं. रविशंकर यूनिवर्सिटी को आखिर मिला A+ रैंक… पिछले पांच साल की पढ़ाई-रिसर्च और प्रशासनिक क्षमता ने बढ़ाया मान

रायपुर ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए गुड न्यूज ये है कि प्रदेश के सबसे बड़े पं. रविशंकर विश्वविद्यालय को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) ने अगले पांच साल के लिए ए-प्लस (A +) ग्रेड दे दिया है। अब तक रविशंकर विवि के पास बी प्लस प्लस ग्रेड था, जिसे अच्छा नहीं माना जाता। इससे असंतुष्ट होकर रविवि ने 2023 में रीवेल्यूएशन का आवेदन भी दिया था, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। नैक की टीम ने ताजा रैंकिंग 2019 से 2023-24 तक के शैक्षणिक सत्र के मूल्यांकन के आधार पर दी है।
सूत्रों ने बताया कि रैंकिंग के लिए नैक की टीम 5 अगस्त को रायपुर आई थी। टीम ने यूनिवर्सिटी में जांच और तथ्यों के आधार पर मूल्यांकन किया। टीम ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक क्षमता का अध्ययन किया। विवि में उपलब्ध रिसर्च के संसाधनों का बारीक विश्लेषण किया गया। साथ-साथ यह भी देखा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासनिक तौर पर कितना सक्षण है। इन सब जानकारियों का दस्तावेज तथा अन्य प्रमाणों के जरिए क्रास वेरिफिकेशन भी किया गया। इसके बाद रविवि को ए-प्लस ग्रेड प्रदान कर दिया गया। देशभर में अच्छी यूनिवर्सिटीज के पास यह ग्रेड है। हालांकि नैक ए प्लस प्लस ग्रेड भी देता है। छत्तीसगढ़ में अब तक किसी यूनिवर्सिटी को नेक्स्ट लेवल का यह ग्रेड नहीं मिल पाया है।