आज की खबर

सुशासन तिहार : पहले ही दिन सैकड़ों आवेदन… राजधानी से बस्तर-सरगुजा तक समाधान पेटियां… सीधे सीएम साय कर रहे हैं मानीटरिंग

छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस को विस्तार देने के लिए शुरू किए सुशासन तिहार-2025 के पहले दिन यानी मंगलवार से ही शहरों, कस्बों और पंचायतों में समस्याओं से जुड़े लोगों के आवेदन आने का सिलसिला शुरू हो गया। राजधानी रायपुर में नगर निगम के सभी जोन में आवेदन देने के लिए लोग पहुंचे हैं। बस्तर के सरगुजा तक गांव-गांव में आवेदन दिए जा रहे हैं। इस खबर के लिखे जाने तक पहले दिन मिले आवेदनों की संख्या नहीं पता चली, क्योंकि अर्जियां हार्ड कापी में दी जा रही हैं, तो आनलाइन आवेदन भी हो रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने मंगलवार को सुबह से ही प्रदेशभर में आवेदन लेने की व्यवस्था की मानीटरिंग खुद शुरू कर दी है। अधिकांश सेंटरों में समाधान पेटियां लगाई गई हैं, जिनमें आवेदन पत्र डाले जा सकते हैं। आवेदन आज से पांच दिन यानी 11 अप्रैल तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लिए जाने हैं। अब इसमें चार दिन ही बच गए हैं।

प्रदेश के आम लोगों की समस्याओं के निदान और रूबरू मुलाकात के लिए प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार तीन चरणों में मनाया जाएगा, जिसके पहले चरण की शुरुआत आज हुई। 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के कार्यालयों में सीधे आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए पहले ही दिन से पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटियां लगाई गई हैं तथा कलेक्टर इसकी निगरानी कर रहे हैं। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एवं कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी देने की सुविधा है। विकासखंडों और जिला मुख्यालयों में भी समाधान पेटी रखी गई हैं। सीएम साय ने कहा कि सुशासन तिहार-2025 का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का प्रभावी एवं त्वरित समाधान करना तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि राज्य और जिला स्तर पर आवेदनों के निराकरण की स्थिति और गुणवत्ता की समीक्षा भी की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button