सुशासन तिहार : प्रदेश में तीन दिन में 3 लाख अर्जियां… इनमें शिकायतें सिर्फ 19 हजार, बाकी मांगें… आवेदन देने का कल, 11 अप्रैल को अंतिम दिन

छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की निगरानी में चल रहे सुशासन तिहार-2025 में गांवों से शहरों तक आम लोगों की तरफ से तीन दिन में 3 लाख 18 हजार अर्जियां आ गई हैं। इन आवेदनों की छंटाई चल रही है। अलग-अलग जिलों से शासन को जो सूचनाएं मिली हैं, उनके मुताबिक जिन आवेदनों में लोगों ने समस्या उठाई है, उनकी संख्या 19 हजार से कुछ ही ज्यादा है। बाकी 2 लाख 90 हजार आवेदन मांग के हैं। ज्यादातर मांगे बुनियादी जरूरतों जैसे पानी, बिजली, सड़क और सफाई पर आधारित हैं। सुशासन तिहार में लोगों से आवेदन 11 अप्रैल तक लिए जाने हैं, यानी आवेदन देने का कल शुक्रवार को आखिरी दिन है। सभी आवेदनों की साफ्टवेयर में एंट्री कर ली जाएगी।
सुशासन तिहार का दूसरा चरण इन आवेदनों के निराकरण से संबंधित रहेगा। यह 11 अप्रैल के तुरंत बाद से शुरू होकर एक माह चलेगा। इस दौरान इन आवेदनों निराकरण होगा। सीएम साय यह मानीटरिंग खुद करेंगे कि अफसरों ने आवेदनों के निराकरण में कितना समय लगाया और निराकरण से आवेदक संतुष्ट हुए या नहीं। तीसरा और अंतिम चरण समाधान शिविरों का होगा। यह 31 मई तक चलेगा। इस दौरान हर जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित होंगे। शहरों में भी इसी के अनुसार कैंप लगाए जाएंगे। कई कैंप में सीएम साय और उनके मंत्री भी जाएंगे। इन शिविरों में आमजन को उनके आवेदन की स्थिति से अवगत कराया जाएगा, तथा यथासंभव आवेदन का त्वरित निराकरण भी वहीं किया जाएगा। शेष समस्याओं का निराकरण एक माह के भीतर कर सूचना दी जाएगी।