आज की खबर

गुड गवर्नेंसः IAS रेणु धमतरी, निहारिका रायपुर, कमलप्रीत रायगढ़, परदेसी बलौदाबाजार के प्रभारी सचिव

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश के आईएएस अफसरों को सभी जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त कर दिया है। सीनियर आईएएस रेणु पिल्लै को धमतरी, सुब्रत साहू को दुर्ग, रिचा शर्मा को बस्तर, मनोज पिंगुआ को बिलासपुर, निहारिका बारीक को रायपुर और डा. कमलप्रीत सिंह को रायगढ़ जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है। यह प्रभारी सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर गुड गवर्नेंस की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

हर माह दौरा कर सीएस को करेंगे ब्रीफ

सभी प्रभारी सचिवों को उनके जिलों का महीने में एक बार भ्रमण कर शासकीय योजनाओं की समीक्षा करनी है। इसके अलावा विकास कार्यों और योजनाओं की सतत मानीटरिंग करनी है। सभी प्रभारी सचिव हर महीने मुख्य सचिव (सीएस) अमिताभ जैन को उनके प्रभार वाले जिले के बारे में ब्रीफ भी करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस सोनमणि बोरा को जांजगीर, शहला निगार को महासमुंद, सिद्धार्थ कोमल परदेशी को बलौदाबाजार, अविनाश चंपावत को राजनांदगांव, आर प्रसन्ना को कबीरधाम, पी अंबलगन को जशपुर, अलरमेल मंगई डी को कोरबा, एस प्रकाश को कोरिया, नीलम एक्का को सारंगढ़, अंकित आनंद को बालोद, सीआर प्रसन्ना को बेमेतरा, भुवनेश यादव को सूरजपुर, एस भारतीदासन को मुंगेली, शम्मी आबिदी को कांकेर, हिमशिखर गुप्ता को गरियाबंद, कैसर अब्दुल हक को पेंड्रा, यशवंत कुमार को बलरामपुर, नरेंद्र दुग्गा को सुकमा, भीम सिंह को कोंडागांव, महादेव कांवरे को खैरागढ़, किरण कौशल को दंतेवाड़ा, सुनील जैन को सरगुजा, जयप्रकाश मौर्य को मानपुर, सारांश मित्तर को बीजापुर, राजेश टोप्पो को नारायणपुर तथा रमेश शर्मा को मनेंद्रनगर का प्रभारी सचिव बनाया नियुक्त किया गया है। प्रभारी सचिव बनाए गए सभी आईएएस अगले कुछ दिन में अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button