आज की खबर

कल मैच देखने जा रहे हैं.. पानी बॉटल, टिफिन अलाऊ नहीं, वहीं ख़रीदना होगा… न पीकर जाना है न लेकर जाना है, वरना… जाने से पहले देख लें यह खबर

भारत-दक्षिण अफ़्रीका के बीच कल बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे से होने वाले वनडे मैच के टिकट या पास जिन्हें मिल चुके हैं और वे जाने वाले हैं, तो ध्यान दीजिए कि स्टेडियम में प्रवेश के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की गाइडलाइन के आधार पर बहुत सख्ती होने वाली है। स्टेडियम में पानी-टिफिन तो दूर, लेडीज को पर्स भी नहीं ले जाने दिया जाएगा। और भी कई तरह की रोक कड़ाई से लागू की जाएंगी। क्या नहीं ले जाना है, क्या नहीं करना है, इस तरह समझ सकते हैं:-

– शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका तंबाखु, माचिस-लाईटर्स व अन्य ज्वलनशील पदार्थ।

– बॉटल, डिब्बे, टिफिन, वाद्य यंत्र।

– कुर्सी-स्टूल, छाता, रूल, ब्लैड्स, स्कैट्स, बोर्ड, डंडा, हॉकी, झण्डा।

–  फटाका, चाकु, कटार, तलवार ,कैची, काटने वाले तेज धारदार व अन्य खतरनाक वस्तु

–  खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), कांच कंटेनर

–  हैण्ड बैग, सुटकेश, लेडिज बैग, कागज का पैकेट

–  लैपटॉप, हैण्डीकेम केमरा, लेजर लाईट, सूचनात्मक लाईट, फ्लैश लाईट

– परफ्यूम, स्प्रे (सांस का स्प्रे छोड़कर) सिरिंज, पेन, पेसिंल, फुग्गे, खेलने वाले गेद

– लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत, जानवर

– प्रचार उत्पाद सामग्री, सभी प्रकार का सिक्का

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button