आज की खबर

लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर मयंक सिंह रायपुर लाया गया… पीआरए कंट्रक्शन शूटआउट केस में कोर्ट में पेश, पुलिस रिमांड पर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मीडिएटर और कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को रांची से रायपुर लाया गया है। रायपुर पुलिस ने बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद अदालत ने पुलिस को चार दिनों की रिमांड मंजूर की है। अब रायपुर पुलिस मयंक सिंह से तेलीबांधा इलाके में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर के बाहर हुई फायरिंग मामले में गहन पूछताछ करेगी। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

तेलीबांधा थाना क्षेत्र में जुलाई 2024 में हुई फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। जांच के दौरान इस वारदात में झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साव और उसके मुख्य शूटर मयंक सिंह की भूमिका सामने आई थी। पुलिस ने पहले अमन साव को झारखंड से रायपुर लाकर पूछताछ की थी, लेकिन 11 मार्च 2025 को जब उसे झारखंड पुलिस रांची ले जा रही थी, तब पलामू जिले के चैनपुर इलाके में उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। इस दौरान हुई जवाबी कार्रवाई में अमन साव मारा गया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button