राजधानी में गणेश विसर्जन झांकियां 8 सितंबर को रात भर… रूट तेलघानी से एमजी रोड, मालवीय रोड, सदर बाजार, पुरानी बस्ती, सुंदरनगर से होकर महादेवघाट… आसपास की सड़कें सुबह तक बंद

(महादेव घाट में विसर्जन कुंड की तैयारी पूरी)
रायपुर में गणेश विसर्जन झांकियां 8 सितंबर यानी सोमवार को रात से मंगलवार को सुबह तक निकलेंगे। जिला प्रशासन और पुलिस ने झांकियों का रूट तय कर दिया है, जो हर साल जैसा ही है। झांकियां तेलघानी नाका से, राठौर चौक, गुरूनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड होकर सदर बाजार मार्ग से कंकालीपारा, पुरानीबस्ती मार्ग, होकर लाखेनगर चौंक से सुन्दर नगर मार्ग होकर रायपुरा चौक (अंडरब्रिज) से होकर महादेव घाट जाएंगी। वहां बने विसर्जन कुंड में नगर निगम ने विसर्जन के इंतजाम शुरू कर दिए हैं। झांकियां के लिए जो रूट तय किया गया, उनमें रात 8 बजे से नार्मल ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा। यही नहीं, झांकियों का रूट कई जगह प्रमुख सड़कों को क्रास करेगा, इसलिए आसपास की सड़कें भी इसी समय बंद कर दी जाएंगी। इन सड़कों के ट्रैफिक को अलग-अलग मार्गों से डायवर्ट किया गया है और डायवर्सन सुविधानजक है।
पुलिस ने सड़कें बंद रहने की दशा में डायवर्सन रूट भी घोषित कर दिए हैं। इसके तहत खारुन पुल पर ट्रैफिक बंद करने के कारण रायपुर से अमलेश्वर जाने वाले भाठागांव, काठाडीह, दतरेगा होकर आगे जाएंगे। इसी तरह, तेलीबांधा-शास्त्री चौक से जीई रोड से टाटीबंध की ओर जाने वालों को शास्त्री चौक से कालीबाड़ी, पचपेढ़ी नाका से रिंग रोड-1 होकर निकलना होगा, या फिर वे फाफाडीह चौॅक से स्टेशन रोड, चौबे कालोनी, समता कालोनी होकर जा सकेंगे। खमतराई-फाफाडीह होकर आने-जाने वाले रिंग रोड 2 से निकलेंगे। इसी तरह, धमतरी की ओर से पचपेढ़ीनाका होकर शहर में आने वाले कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक और अंबेडकर अस्पताल चौक से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। यही नहीं, पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों से विसर्जन झांकी समारोह में शामिल होने वालों के लिए शहर झांकी-रूट के नजदीक चार क्षेत्रों में पार्किंग के इंतजाम भी किए हैं।