आज की खबर

रायपुर में गणेश विसर्जन झांकियां आज रात… शाम 6 बजे तक शहर क्रॉस कर लेना उचित होगा… इधर, कई मकानों पर “जर्जर” वाले नोटिस चस्पां

राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकियां सोमवार, 8 सितंबर को रात करीब 9 बजे से निकलेंगी। इन झाकियों के रूट पर एक लाख से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा रहने की संभावना है। इसलिए पुलिस शाम 6 बजे से उन सड़कों को रूटीन ट्रैफिक के लिए बंद करना शुरू कर देगी, जो झांकियों के रूट तक जाती हों। नतीजतन, रायपुर में पूर्व-पश्चिम आने जाने वालों के लिए शहर क्रॉस का पाना बेहद कठिन और लंबा हो जाएगा। पुलिस ने सड़कें डाइवर्ट करने के लिए डायवर्सन के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं, पर ये डाइवर्टेड रूट शाम को जाम भी हो सकते हैं। बता दें कि विसर्जन झांकियां तेलघानी नाका से निकलेंगी। ये एमजी रोड, जयस्तभ चौक, मालवीय रोड, सदर, पुरानी बस्ती और लाखेनगर, सुंदरनगर मार्ग से महादेवघाट जाएंगी। इस पूरे रूट पर एक हज़ार से ज़्यादा पुलिस अफ़सर-कर्मचारी सुरक्षा इंतज़ाम में लगाए जा रहे हैं।

इधर, विसर्जन झांकियों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर निगम भी कई एहतियाती इंतज़ाम कर रहा है। सोमवार को सुबह से टाउन प्लानिंग विभाग के कर्मचारी झांकी रूट के सभी पुराने /जर्जर भवनों पर स्टीकर लगाकर लोगों को ऐसे मकानों से दूर रहकर झांकियां देखने की अपील की है।  ऐसे नोटिस सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती, अवधियापारा, अमीनपारा, बैजनाथपारा मार्गों के मकानों पर लगाए गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button