आज की खबर

नीट-जेईई के लिए राजनांदगांव में 684 स्टूडेंट्स को फ्री-कोचिंग… स्पीकर डा. रमन सिंह ने की दो साल के कोर्स की शुरुआत

राजनांदगांव जिला प्रशासन ने बड़ी पहल करते हुए वहां के 684 स्टूडेंट्स के लिए कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और जेईई की निशुल्क कोचिंग शुरू कर दी है। 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए दो साल का कोर्स शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (राजनांदगांव विधायक भी) एवं सांसद संतोष पांडेय की मौजूदगी में की गई। कलेक्टर राजनांदगांव डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि फ्री कोचिंग के लिए प्रशासन ने कोचिंग संस्थान फ़िजिक्स वाला एवं भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ एग्रीमेंट किया है। दो साल का कोर्स खासकर 11वीं के छात्रों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस कोचिंग में शामिल स्टूडेंट्स को संस्थान की  अध्ययन सामग्री की हार्ड कॉपी दी जाएगी। हर शनिवार और रविवार को चार-चार घंटे की क्लासेस होंगी। सीएम विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव में नीट-जेईई की निशुल्क कोचिंग शुरू होने पर प्रसन्नता जताई है।

सभापति डा. रमन सिंह ने कहा कि इस निशुल्क कोचिंग से आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का समान अवसर पा सकेंगे। गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन से विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ देश के प्रतिष्ठित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में उनके दाखिले का रास्ता खुलेगा। इस अवसर पर सीएम साय ने अपने संदेश में कहा कि यह प्रयास हमारे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ का हर मेधावी बच्चा अपनी क्षमता को पहचान सके और उसे आगे बढ़ने का उचित अवसर मिले। राजनांदगांव की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव प्रेरणा और विद्यार्थियों के जीवन में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button