आज की खबर

पूर्व मंत्री जयसिंह का ननकीराम पर पोस्ट… इस पर कोरबा कलेक्टर का नोटिस- आपको निर्देशित करते हैं, पोस्ट तत्काल डिलीट करें… देखिए नोटिस

पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कोरबा कलेक्टर ने पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर से जुड़ी एक पोस्ट डिलीट करने के लिए सख्त लहजे में नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर अजीत वसंत की ओर से जारी नोटिस में दुर्भावनापूर्ण तरीके से फोटोग्राफ्स को प्रसारित करने के लिए कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जयसिंह ने इस पोस्ट में कलेक्टर का उल्लेख करते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े हैं जबकि कलेक्टर बैठे हुए हैं। बहरहाल, जयसिंह अग्रवाल जैसे कई बार के विधायक और मंत्री रह चुके कांग्रेसी नेता को कलेक्टर का नोटिस मिलने से राजनैतिक गलियारे में खलबली मच गई है। जानकारों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बस्तर को छोड़कर (चूंकि वहां युद्ध जैसे हालात हैं) शेष कहीं भी किसी नेता को कलेक्टर की ओर से ऐसी नोटिस नहीं दी गई है।

Screenshot

कलेक्टर का जयसिंह अग्रवाल को भेजा गया यह नोटिस कोरबा मीडिया में वायरल है। इस नोटिस में जयसिंह अग्रवाल की ओर से उनके फेसबुक पर 14 जुलाई को पोस्ट की गई एक तस्वीर का जिक्र किया गया है। इस तस्वीर का संबंध पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर से है। द स्तम्भ के फेसबुक की यह पोस्ट है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। कलेक्टर की ओर से जयसिंह अग्रवाल को जारी नोटिस ममें कहा गया है कि यह तस्वीर तब की है, जब पूर्व मंत्री ज्ञापन देने के लिए खड़े हुए थे। नोटिस के मुताबिक आपने (जयसिंह अग्रवाल ने़) उक्त तस्वीर को दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रचारित-प्रसारित किया है। नोटिस में यह टिप्पणी भी की गई है- आपका यह कृत्य सामाजिक वर्गों के बीच विद्वेष फैलाने की मंशा रखता है। साथ ही शासन तथा प्रशासन की छवि धूमिल कर आम नागरिकों के मन में असंतोष की भावना को जन्म देने हेतु लक्षित है।

कलेक्टर की ओर से जारी नोटिस में अंत में कहा गया- अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि, उक्त पोस्ट को तत्काल डिलीट करें। ऐसा न करने की दशा में आम नागरिकों के मन में शासन तथा प्रशासन के प्रति असंतोष की भावना उत्पन्न होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। यह भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button