पूर्व मंत्री चौबे की कांग्रेस अध्यक्ष बैज से बंद कमरे में 15 मिनट बातचीत… दोनों बाहर आकर बोले- कोई विवाद नहीं, तिल का ताड़ नहीं बनाएं
पूरे केंद्रीय मंत्री रविन्द्र चौबे गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की नाराज़गी दूर करने में कामयाब हो गए लगते हैं। वे आज दोपहर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। वहाँ अध्यक्ष बैज भी थे। दोनों ने बंद कमरे में करीब 15 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद बैज और चौबे एक साथ बाहर आए और मीडिया से मुखातिब हुए। चौबे ने सफाई दी कि वे अध्यक्ष के साथ हैं। बैज ने भी मीडिया से कहा कि किसी तरह का विवाद नहीं है। आप लोग तिल का ताड़ मत बनाइए। बता दें कि कल कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति ने अध्यक्ष बैज की मौजूदगी में रविंद्र चौबे के ख़िलाफ़ अनुशासनहीनता का प्रस्ताव पास करके इस मसले को ताड़ से भी ऊंचा कर दिया था।
दरअसल करीब दस दिन पहले पूर्व मंत्री चौबे ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बर्थडे समारोह में कह दिया था कि कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल का नेतृत्व चाहते हैं। इस बात से कांग्रेस में खलबली मच गई थी। कहा जा रहा था कि इस बयान से अध्यक्ष बैज इतने नाराज हैं कि चौबे पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस मामले का उल्लेख किया बिना बैज के कुछ बयान आए जो उनकी नाराजगी का इज़हार करने वाले थे। कल कार्यसमिति में चौबे के ख़िलाफ़ अनुशासनहीनता का प्रस्ताव पारित होने के बाद तमाम बातें सतह पर आ गई थीं। आज दोपहर दीपक बैज और रविंद्र चौबे की मुलाक़ात के बाद माना जा रहा है कि पटाक्षेप हो गया।



