आज की खबर

पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता ननकी अपनी ही सरकार में नज़रबंद… कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग के लिए धरना देने आए थे

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के आदिवासी नेता ननकीराम कंवर और उनके समर्थकों को राजधानी रायपुर के गहोई भवन में नज़रबंद (House Arrest) कर दिया गया है। ननकी कोरबा कलेक्टर को हटाने सहित कई मांगों को लेकर सीएम हाउस के सामने धरना देने के लिए शुक्रवार की रात रायपुर आए। वे गहोई भवन में रुके जहां बाहर से ताला लगा दिया गया है और पुलिस बैठी है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में चौथी बार सरकार बनाई है लेकिन पार्टी के ही किसी नेता को नज़रबंद करने का यह पहला मौका है।

ननकीराम कंवर की कथित नज़रबंदी पर पुलिस-प्रशासन चुप है। लेकिन उन्हें और समर्थकों को बाहर नहीं आने दिया जा रहा है। ननकी की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह भवन से बाहर निकलने के लिए व्याकुल नजर आ रहे हैं और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वे कुर्सी लगाकर गेट से निकलने का प्रयास करते भी दिखे। भवन में मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ उनकी हॉट-टॉक भी होने की सूचना है। इस दौरान दादागिरी नहीं चलेगी, जैसे शब्दों का भी उपयोग हुआ है। वह कुर्सी पर खड़े होकर स्थानीय मीडिया को संबोधित करने की कोशिश भी कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button