आज की खबर

पूर्व सीएस अमिताभ जैन ने मुख्य सूचना आयुक्त, उमेश अग्रवाल और शिरीष मिश्रा ने राज्य सूचना आयुक्त की शपथ ली

राज्यपाल रमेन डेका ने सोमवार, 19 जनवरी को लोकभवन में छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अमिताभ जैन, राज्य सूचना आयुक्त उमेश कुमार अग्रवाल एवं सीनियर जर्नलिस्ट शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। ग्रहण समारोह में मुख्य सचिव विकास शील ने शपथ प्रक्रिया पूर्ण कराई। मंत्री टंकराम वर्मा और मंत्री गुरू खुशवंत के साथ पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम, राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध कुमार सिंह और मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक भी मौजूद थे।

बता दें कि नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अमिताभ जैन सेवानिवृत्त आईएएस तथा छत्तीसगढ़ में सबसे लंबे समय तक मुख्य सचिव रहे हैं। राज्य सूचना आयुक्त उमेश अग्रवाल सेवानिवृत्त आईएएस हैं।डॉ शिरीष चंद्र मिश्रा छत्तीसगढ़ में कई वर्षों से हार्डकोर जर्नलिज्म से जुड़े हुए है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button