आज की खबर

पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य को शराब स्कैम में गिरफ्तार कर ईडी टीम रायपुर पहुंची, विशेष कोर्ट में पेश… भूपेश बघेल, डा. महंत समेत कांग्रेस विधायक भी पहुंच रहे हैं रायपुर कोर्ट

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब स्कैम में गिरफ्तार कर लिया गया है और ईडी की टीम चैतन्य को लेकर रायपुर के लिए निकल चुकी है। चैतन्य बघेल का आज ही जन्म दिन भी है। ईडी चैतन्य बघेल को रायपुर में ईडी की विशेष अदालत में अब से कुछ देर बाद पेश करेगी। इससे पहले, ईडी की टीम ने भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल के निवास पर  सुबह छापा मारा था और चैतन्य से पूछताछ शुरू कर दी थी। करीब पांच घटे की पूछताछ के बाद चैतन्य को हिरासत में लेकर ईडी बाहर निकली और रायपुर रवाना हुई।

चैतन्य को भिलाई से ले जाने के बाद भूपेश बघेल अपने बंगले से निकले। बाहर निकलते ही मीडिया ने भूपेश के घेर लिया। भूपेश ने कहा कि मेरे घर ही नहीं बल्कि पूरे देश में विपक्ष पर दबाव डाला जा रहा है। मैंने पार्टी की सभा में उद्योगपति अडानी के खिलाफ बात की, इसीलिए उनके घर ईडी को भेजा गया।  उन्होंने कहा कि ईडी ने पहले भी छापा मारा है, लेकिन हम डरनेवाले नहीं हैं। छापेमारी से हम डरनेवाले नहीं हैं। न झुकेंगे न टूटेंगे। भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि उनके यहां पहले भी ईडी आई हैं। घर से 33 लाख रुपए मिले थे, जिसका पूरा हिसाब दिया गया है। ये लोग भले ही एजेंसियों का दुरुपयोग करें, लेकिन हम एजेंसियों का पूरा सहयोग करेंगे। इसके बाद भूपेश बघेल सीधे विधानसभा पहुंच गए हैं। वहां से कांग्रेस विधायकों के साथ रायपुर कोर्ट के लिए रवाना हो रहे हैं।

इधर, विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस ने सदन की कार्रवाई का बहिष्कार किया है और रायपुर जिला अदालत के लिए निकल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने कहा- सदन के बाहर ईडी का दबाव है। भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है। आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया है। ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है। दिनभर की आज की कार्रवाई का हमने बहिष्कार किया है। इस बीच, पता चला है कि कांग्रेस विधायक डा. महंत के नेतृत्व में रायपुर कचहरी पहुंच रहे हैं, जहां कुछ देर में चैतन्य बघेल को पेश किया जाएगा। भूपेश बघेल भी सीधे रायपुर जिला न्यायालय में पहुंचेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button