जेल में कांग्रेस विधायकों कवासी लखमा और देवेंद्र यादव से मिले पूर्व सीएम भूपेश
पूर्व सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे शराब स्कैम में एक दिन पहले ही जेल पहुंचे कांग्रेस विधायक तथा पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा तथा बलौदाबाजार हिंसा में पिछले 4 माह से जेल में बंद भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मिलने पहुंचे। उन्होंने दोनों से करीब आधा घंटे मुलाकात की। उनमें क्या बातचीत हुई, इसका ब्योरा नहीं मिला है। भूपेश के साथ कुछ कांग्रेस नेता भी जेल परिसर पहुंचे थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक भूपेश अकेले ही भीतर गए। बता दें कि चाहे कवासी लखमा हों या देवेंद्र यादव, दोनों को ही भूपेश बघेल का समर्थक माना जाता है।
कांग्रेस विधायक लखमा पिछली सरकार में आबकारी मंत्री थे। सरकार बदलने के बाद केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 2000 करोड़ के शराब स्कैम पर एफआईआर की, जिसमें लखमा को भी आरोपी बनाया गया था। यह मामला उन्हें के मंत्रित्वकाल के दौरान का है। ईडी ने जब लखमा को गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड ली, तब रिमांड नोट में आरोप लगाया गया कि पूर्व आबकारी मंत्री को हर महीने बड़ी रकम मिलती थी। कवासी की गिरफ्तारी की चर्चा इसलिए भी थी, क्योंकि उन्हें पूर्व सीएम भूपेश ने ही पहली बार मंत्री बनाया था और आबकारी जैसे बेहद महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी भी दी थी। कांग्रेसियों के मुताबिक लखमा सीनियर विधायक हैं और लंबे समय से साथ रहे, इसलिए भूपेश उनसे मिलने पहुंचे थे। इसी तरह देवेंद्र यादव भी कांग्रेस से दूसरी बार भिलाई के विधायक बने। भूपेश बघेल का निवास भिलाई और उनका विधानसभा क्षेत्र पाटन भी इसी से लगा हुआ है। देवेंद्र को भी भूपेश का समर्थक माना जाता है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक भूपेश के दोनों से मिलने जाने की यही वजहे हैं।