आज की खबर

बीजापुर ब्लास्ट में 9 जवानों की शहादत का बदला लिया फोर्स ने… मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, घिरे हैं बड़े कैडर

बीजापुर में हाल में कुटरू-फरसेगढ़ रोड पर नक्सलियों के बारूदी सुरंग ब्लास्ट ने 8 जवान और एक ड्राइवर ही शहादत हुई थी, जिसका बदला बीजापुर में ही फोर्स ने गुरुवार को लिया है। पुजारी कांकेर के जंगलों में गुरुवार को सुबह से नक्सलियों के साथ फोर्स की मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है, पर मारे गए नक्सलियों के बारे में उन्होंने यही बताया कि जंगल से फोर्स के बाहर आने के बाद ही सही जानकारी मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक फोर्स और नक्सलियों के बीच शाम 7 बजे तक रुक-रुककर फायरिंग चली है। इस दौरान सर्चिंग में फोर्स को 12 नक्सलियों के शव के साथ ग्रैनेड लांचर और आटोमेटिक राइफलों समेत काफी गोला-बारूद मिले हैं। 500 से ज्यादा जवानों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। नक्सली अब भी इस घेरेबंदी में फंसे हैं। दावा किया जा रहा है कि इनमें बड़े नक्सल नेता भी हो सकते हैं।

अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक फोर्स बुधवार से पुजारी कांकेर के आसपास जंगलों में सर्चिंग कर रही थी। इस दस्ते में बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के डीआरजी रिजर्व गार्ड, सीआरपीएफ और सीआरपीएफ की ही कोबरा बटालियन के कमांडो हैं, जिनकी संख्या 500 से ज्यादा बताई जा रही है। ये सर्चिंग कर रहे थे, तभी गुरुवार को सुबह 9 बजे नक्सलियों से आमना-सामना हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। पहले ही मुस्तैद जवानों ने ताबड़तोड़ जवाबी हमला किया और नक्सलियों को घेर लिया है। फोर्स आगे बढ़ रही है और नक्सलियों की ओर से गोलियां आ रही हैं। आगे बढ़ती फोर्स ने सर्चिंग के दौरान 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं, ऐसी सूचना है। अफसरों के मुताबिक इस बारे में स्पष्ट जानकारियां शुक्रवार को सुबह ही मिल पाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button