आज की खबर

बीजापुर में फोर्स ने 12 नक्सलियों को मार गिराया… डीआरजी के 3 जवान शहीद, गोली-धमाकों से तीन और घायल

बीजापुर- दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को सुबह से चल रही मुठभेड़ में फोर्स ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी के शव और हथियार भी मिल गए हैं। मुठभेड़ में बीजापुर डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG) के तीन जवान भी शहीद हो गए, जबकि तीन घायल हुए हैं। आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक़ बीजापुर DRG के प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी और आरक्षक दुकारू गोंडे, रमेश सोड़ी में शहीद हुए हैं। गोलीबारी इस खबर के लिखे जाने तक जारी है।

बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि के पश्चिम बस्तर डिवीजन में DRG, स्पेशल टास्क फोर्स (STF), कोबरा बटालियन और CRPF की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इस दौरान सुबह 9 बजे फोर्स का नक्सलियों से सामना हुआ। तब से रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।

बस्तर आईजी पुलिस सुंदरराज पट्टलिंगम ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की और कहा कि अब तक 12 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं।  मौके से SLR और थ्री नॉट थ्री राइफल सहित अन्य हथियार तथा गोला-बारूद भी जब्त किया गया है. मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी होने के कारण विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button