आज की खबर

पहली बार : स्पेस एजेंसी NASA के ओपन सोर्स डेटा का इस्तेमाल करेंगे छत्तीसगढ़ के स्कालर्स… अंतरिक्ष की 30 चुनौतियां हल करने का रास्ता रायपुर में निकलेगा

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) के ओपन सोर्स डेटा के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के रिसर्च स्कालर्स एनआईटी रायपुर में 4 और 5 अक्टूबर को ब्रह्मांड की 30 चुनौतियों को हल करने का तरीका निकालेंगे। नासा के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 की मेजबानी पहली बार छत्तीसगढ़ करने जा रहा है। यह अवसर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगा, क्योंकि पहली बार राज्य विश्व के सबसे बड़े वार्षिक वैश्विक हैकथॉन की मेजबानी करेगा।

एनआईटी रायपुर के सेंटर ऑफ स्पेस एंड इंटरप्लेनेटरी एक्सप्लोरेशन और इनोवेशन सेल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 400 से अधिक और छत्तीसगढ़ से विशेष रूप से 200 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी होगी। इनमें स्कूली विद्यार्थियों से लेकर पीएचडी शोधार्थियों तक शामिल होंगे, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। एनआईटी रायपुर का यह संस्करण पहले ही देश के प्रमुख स्थानीय आयोजनों में अपनी पहचान बना चुका है। यह 48 घंटे का हैकथॉन प्रतिभागियों के लिए अपने विचारों और नवाचारों को प्रस्तुत करने का मंच बनेगा। प्रतियोगी नासा और उसकी 14 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी साझेदार संस्थाओं, जिनमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भी शामिल है, द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटासेट और संसाधनों का उपयोग कर 20 से 30 वास्तविक चुनौतियों का समाधान खोजेंगे।

हैकथान की इस वर्ष की वैश्विक थीम “Learn, Launch, Lead” के अंतर्गत प्रतिभागियों को ग्रह रक्षा, पृथ्वी विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन, एस्ट्रोफिजिक्स एवं डेटा विज़ुअलाइजेशन, तथा अंतरिक्ष अन्वेषण एवं आवास डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित चुनौतियों पर काम करना होगा। नवाचार को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन से छत्तीसगढ़ को वैश्विक नवाचार मानचित्र पर सशक्त पहचान मिलेगी। सबसे प्रभावशाली परियोजनाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा, जहां वे नासा के 10 ग्लोबल अवॉर्ड्स में स्थान पाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button