आज की खबर

पहली बार : अमेरिका-कनाडा के लोगों से छत्तीसगढ़ में बैठकर साइबर ठगी… यूएस डॉलर और क्रिप्टो में वसूले पैसे… मास्टरमाइंड 23 साल का, पूरे गैंग को दुर्ग पुलिस ने दबोचा

जामताड़ा वाले गांव में बैठकर पूरे देश में लोगों को सायबर फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं, लेकिन दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है, जो भिलाई में बैठकर अमेरिका और कनाडा के लोगों को साइबर धोखे का शिकार बना रहा था। दिल्ली और फरीदाबाद से आए गैंग ने एक माह पहले भिलाई में कॉल सेंटर खोला और यहीं से इंटरनेशनल फ्रॉड को अंजाम दे रहे थे। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि गैंग के 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मास्टरमाइंड अर्जुन शर्मा को रिमांड पर लिया गया है। इनमे 7 युवक और 2 युवतियां हैं। बता दें कि अर्जुन सिर्फ 23 साल का है और गैंग के सभी सदस्यों की उम्र 24-27 साल ही है। ये लोग फर्जी इंटरनेशनल सिम का इस्तेमाल करके अमेरिका-कनाडा के लोगों के सिस्टम में बग भेजते थे, फिर इसे क्लीन करने के नाम पर डॉलर और क्रिप्टो में ई-वॉलेट में पेमेंट ले रहे थे। टेलीग्राम एप से गैंग इस फ्रॉड में लगा था। एसएसपी विजय अग्रवाल के अनुसार गैंग से 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल तथा कुछ डिजिटल डिवाइसेज और ढाई लाख रुपए कैश जब्त किया गया है।

एसएसपी अग्रवाल के अनुसार पुलिस को इनपुट मिला था कि स्मृतिनगर इलाके के चौहान टाउन में कुछ युवाओं ने कॉल सेंटर खोला है, जिसमे फ्राड टाइप की गतिविधियां चल रही हैं। एसएसपी के निर्देश पर कुछ दिन की निगरानी के बाद पुलिस ने कॉल सेंटर तथा एक होटल पर छापा मारा। होटल से अर्जुन शर्मा और कॉल सेंटर से संतोष थापा, पियाली देव, रिया राय, विशाल कर, विवेक देव, मुकेश चंद्रनाथ, अमित कुमार सिंह, अनिस आर्यन को कस्टडी में ले लिया। पूछताछ में अर्जुन  शर्मा ने बताया कि हर्ष अवस्थी एवं सम्यक के साथ मिलकर *फर्जी ई-सिम से इन्टरनेशनल मोबाईल नंबर के माध्यम से फर्जी कुटरचित* पेज अधिकांशतः यूएस  के नागरिको के कम्प्यूटर-मोबाईल में बग (वायरस) भेजकर इसे हटाने का प्रस्ताव भेजते थे। इस पेज में सम्यक का  इन्टरनेशल नंबर प्रदर्शित होता था। ख़ुद भेजा गया वायरस या बग क्लियर करने के लिए आरोपियों ने कई लोगों से 80 से 200 यूएस डॉलर्स तक ऐंठ लेते थे। वसूली गई रकम में से अर्जुन शर्मा बाकी सदस्यों को 30000 रुपए तक सैलरी दे रहा था। एएसपी अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, कुछ और अहम खुलासों की उम्मीद है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button