देश-विदेश

पहली बार… संयुक्त राष्ट्रसंघ के न्यूयार्क मुख्यालय ने दो दिन मनाई अंबेडकर जयंती

न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्रसंघ (यूएन) मुख्यालय में पहली बार बाबासाहेब अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई है, वह भी दो बार। पहला आयोजन 18 अप्रैल को और दूसरा 23 अप्रैल को हुआ। ऐसा पहली बार हुआ कि संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठन ने किसी नेता की स्मृति में जो दिन समर्पित किए। यूएन में हुए दोनों कार्यक्रम फाउंडेशन फार ह्यूमन होराइजन ने आयोजित किए, जिनमें 195 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजनों में दो विषयों पर चर्चा भी की गई। पहला विषय था- आदिवासी युवाओं को पर्वतीय क्षेत्र के अनुकूल कृषि तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाना और दूसरा- सतत विकास के लिए युवाओं के अनुकूल लक्ष्यों को निर्धारित करना। इसके आधार पर सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश करने के लिए दो नीति पत्र भी तैयार किए गए। इस कार्यक्रम के आयोजक दीपक म्हस्के को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के महत्वपूर्ण नेताओं ने बधाई दी। यूएन में हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए जेएनयू के असिस्टेंट प्रोफेसर हरीश एस वानखेड़े ने बताया कि यूएन में बाबा साहेब को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी एक नायक तथा ऊंचे आदर्शों के समर्थक के रूप में याद किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button