देश में पहली बार: ईडी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भवन को सीज कर दिया… साथ में कवासी लखमा -बेटे की साढ़े 5 करोड़ की प्रॉपर्टी भी अटैच

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा तथा उनके बेटे की 5.5 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच कर दी है। यही नहीं, ईडी ने सुकमा के कांग्रेस भवन को भी अटैच कर दिया है। ऐसा देश में पहली बार हुआ है, जब किसी राजनैतिक पार्टी का दफ्तर ही सीज़ कर दिया गया है। सुकमा कांग्रेस भवन के निर्माण में लगे हुए 68 लाख रुपए की लागत आई थी। ईडी को कुछ दस्तावेजों के आधार पर शक है कि इस भवन में भी शराब स्कैम का पैसा लगा है।
सुकमा में राजीव भवन का निर्माण कवासी लखमा के आबकारी मंत्री रहते हुए हुआ था। कांग्रेस भवन लखमा के मार्गदर्शन में बनाया गया था। लखमा और करीबियों के साथ-साथ ईडी कुछ माह पहले सुकमा कांग्रेस भवन में भी पहुंची थी। उस वक्त काफ़ी हल्ला भी मचा था। शराब स्कैम में लखन कुछ माह से जेल में हैं। शुक्रवार को ईडी ने उनकी और बेटे की प्रॉपर्टी के साथ इस भवन को ही अटैच कर दिया।