ये रायपुर में पहली बार : नए मॉल की वैले पार्किंग का चार्ज 100 रुपए… पानी से लेकर सब कुछ कई गुना महंगा… अभी न रुका तो कभी न रुक पाएगा

महंगाई वैसे ही हर इंसान की कमर पर घुटना रखकर बैठी है, और इसके साथ-साथ लोगों की जेब काटने के नए-नए इनोवेशन भी हो रहे हैं। राजधानी रायपुर में एक मॉल खुला है, जहां वैले पार्किंग के नाम पर 100 रुपए लिए जा रहे हैं। मॉल के सामने जितनी भी खाली जगह है, वहां कोई गाड़ी नहीं रख सकता, क्योंकि वह भी सौ रुपए वाली वैले पार्किंग के लिए रिजर्व है। रायपुर में वैले पार्किंग हर बड़े स्टार होटल बरसों से प्रोवाइड करवा रहे हैं, वह भी फ्री आफ कास्ट, लेकिन मॉल वालों इसमें भी अवसर तलाश लिया गयाा है।
रायपुर में कई मॉल हैं और लगभग सभी में कारों की पार्किंग आर्गेनाइज्ड है तथा रेट 20 से 30 रुपए के बीच ही है। घने शहरी इलाके की मल्टीलेवल पार्किंग में भी रेट लगभग इतना ही है। यह पहली बार है, जब किसी मॉल में वैले पार्किंग के नाम पर घोषित तौर पर 100 रुपए लिए जा रहे है। यह मॉल अच्छा है, बड़े ब्रांड्स के स्टोर भी हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हर चीज की बेतहाशा कीमत वसूली जाए। मॉल में बड़ा फूड कोर्ट है, लेकिन रेट्स परेशान करनेवाले हैं। पानी 60 रुपए का है, नूडल्स वगैरह जीएसटी मिलाकर 200 रुपए पड़ रहा है। माल में जाने वाले ज्यादातर लोग मिडिल क्लास या अपर मिडिल क्लास हैं, और शर्मा-शर्मी रेट पूछने के बजाय जो मांगा जाता है, चुपचाप आफलाइन या आनलाइन दे देते हैं। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि उनके पास पैसे फेंकने के लिए ही हैं, क्योंकि दर्द सबको हो रहा है। दिलचस्प बात ये है कि बिजनेस के नाम पर इतनी छूट मिल गई है कि अफसर भी कह देते हैं- उनका स्पेस है, वो जानें। वैले पार्किंग में सरकारी गाड़ियां फ्री में शायद इसलिए रखवाई जा रही हैं, ताकि बाकी लोगों से कसर निकाली जा सके।
अगर आपको लगता है कि इस न्यूज का थाट बहुत गरीब टाइप का है, रायपुर में पार्किंग के लिए सौ रुपए देने से क्या ही हो जाएगी, तब हमें माफ करिएगा और शहर में कई जगह वैले पार्किंग के लिए 100 रुपए देने को तैयार रहिएगा। क्योंकि रायपुर में हर बड़ी वसूली सिर्फ शुरुआत में ही दर्द देती है, फिर धीरे-धीरे सब ऑटो मोड में आ जाता है।