छत्तीसगढ़ में पहली बार पकड़ी गई बेहद हाईटेक नकल… माइक्रोकैमरा, वॉकी टॉकी, ब्लूटूथ से लेस महिला प्रतिभागी, बाहर उसकी सहयोगी… सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में व्यापमं का एक्शन

बिलासपुर में हो रही सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में व्यापमं ने इंजीनियर युवती को बेहद हाइटेक उपकरणों के साथ नकल करते हुए पकड़ा है। परीक्षा हाल के बाहर उसकी मदद के लिए पहुंची युवती भी ऐसे ही हाइटेक उपकरणों के साथ पकड़ी गई है। सारे उपकरण परीक्षा के दौरान कनेक्टेड पाए गए थे। छत्तीसगढ़ की किसी भी परीक्षा में नकल के लिए इतने उच्च तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल का यह संभवतः पहला मामला है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सतर्कता के कारण नकल के ऐसे मामले का भंडाफोड़ किया है। इसकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।
व्यापमं द्वारा आयोजित उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र क्र. 1309 – शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा, बिलासपुर पकड़ी गई परीक्षार्थी का नाम अन्नु सूर्या बताया गया है। तलाशी के दौरान कपड़ों में हिडन माइक्रो कैमरा व कान से माइक्रो स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले। परिसर के बाहर उसकी सहयोगी अनुराधा को पकड़ा गया। उसके पास से वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। यह स्पष्ट रूप से एक संगठित इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नकल करने का प्रयास माना गया है।
प्रशासन द्वारा नियमानुसार तत्काल नकल प्रकरण तैयार कर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) को प्रेषित कर दिया गया है। साथ ही, थाना सरकंडा पुलिस को सूचित कर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। संबंधित व्यक्तियों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अफ़सरों ने बताया कि परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु ऐसी घटनाओं पर “जीरो टॉलरेंस नीति” अपनाई गई है। भविष्य में भी किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।