छत्तीसगढ़ में पहली बार : स्कूल में कुत्ते की जूठी सब्जी परोस दी बच्चों को… सातवीं-आठवीं के 78 बच्चों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने पड़े

बलौदाबाजार के एक गांव के स्कूल में ऐसी घटना हुई, जैसी छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक नहीं हुई। दरअसल स्कूल में मध्यान्ह भोजन तैयार हुआ और बच्चों को परोसा ही जाने वाला था, तभी एक कुत्ते ने हांडी में मुंह डाल दिया और सब्जी खाने लगा। कुत्ते को भगाने के बाद बच्चों ने टीचर को इसकी खबर दी। टीचर ने सब्जी परोसने से मना किया, लेकिन जब बच्चे भोजन करने के लिए बैठे, न जाने किसने कुत्ते का जूठी सब्जी भी उन्हें परोस दी। बच्चों ने घर जाकर परिजन को खबर दी तो गांव में बखेड़ा खड़ा हो गया। बात एसडीएम और बीईओ तक पहुंची तो सभी अफसर आनन-फानन में स्कूल पहुंच गए। पता चला कि सातवीं और आठवीं के 78 बच्चों ने कुत्ते की जूठी सब्जी खाई थी। अफसर एहतियातन इन सभी बच्चों को गांव के अस्पताल में ले गए। वहां डाक्टरों से बातचीत के बाद सभी को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने पड़ गए।
मामला बलौदाबाजार में पलारी इलाके की लखनपुर मिडिल स्जिकूल का है। इस स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या ठीक-ठाक है। मध्यान्ह भोजन भी यहां रेगुलर है, जिसकी देखरेख टीचर करते हैं। कुत्ते के जूठे से पीड़ित बच्चों का कहना है कि उन्होंने टीचर को बताया था कि कुत्ता सब्जी खा रहा था और टीचर ने भी स्कूल के स्टाफ को अलर्ट किया था कि इस सब्जी को फेंकना है, बच्चों को नहीं देना है। इसके बावजूद सब्जी परोस दी गई। पता लगाया जा रहा है कि किन स्टाफ की लापरवाही से ऐसी सब्जी परोसी गई, जिससे 78 बच्चों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने पड़े। इस मामले की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि स्कूल में किसने यह कारनामा अंजाम दिया है।