पूरी छत्तीसगढ़ सरकार प्रशिक्षण के लिए दो दिन मैनपाट में… अध्यक्ष नड्डा और सीएम साय पहुंचे… शिविर में सीएम-मंत्री, 10 सांसद, सभी 54 विधायक शामिल

छत्तीसगढ़ सरकार आज से दो दिन तक सरगुजा के मैनपाट में रहेगी, जहां भाजपा का प्रशिक्षण शिविर 9 जुलाई तक चलने वाला है। शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। शिविर के लिए सीएम विष्णुदेव साय मैनपाट पहुँच गए हैं। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बिहार से सीधे मैनपाट पहुंचे हैं। स्पीकर डॉ रमन सिंह और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी वहीं हैं। इस शिविर में सीएम साय, सभी मंत्री, प्रदेश के 10 भाजपा सांसद और 54 विधायक हिस्सा ले रहे हैं और सभी पहुंच गए हैं।
भाजपा की और से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने के लिए शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के कई नेता मैनपाट पहुंच गए हैं। कुछ पूर्व विधायक तथा अन्य भाजपा नेता भी मैनपाट पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि मंत्री, विधायक, सांसद ही शिविर में रहेंगे। अब समूची सरकार 9 जुलाई को वापस रायपुर लौटेगी।