बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग की बाढ़, तीसरे दिन 10 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
राजधानी के आउटर यानी बोरियाखुर्द और आसपास कब्जे से लेकर अवैध प्लाटिंग की बाढ़ आ गई है। नगर निगम के बुलडोजर तीन दिन से निकले हैं और आधा अमला बोरियाखुर्द तथा आसपास ही इस तरह की कार्रवाई में लगा हुआ है। शुक्रवार को भी निगम अमले ने बोरियाखुर्द में कांदुल रोड के पास 10 एकड़ जमीन पर चल रही अवैध प्लाटिंग रोकी है। वहां मकानों का निर्माण किया जा रहा था, जिसे रोका गया। दर्जनों प्लाट पर बनी डीपीसी उखाड़ दी गईं और मुरुम की सड़कें काटी गईं।
निगम कमिश्नर आईएएस अबिनाश मिश्रा के मुताबिक मुख्यालय तथा दो जोन की तोड़फोड़ टीमें गुरुवार को फिर बोरियाखुर्द में निकलीं। वहां कांदुल रोड पर 10 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत थी। इसे सख्ती से रोका गया। उधर, गोगांव के काला मैदान पर एक टीम ने लगभग 2 एकड़ पर चल रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। एक और अमले ने बंधवा तालाब के पास भी लगभग 1 एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को रोका है। कमिश्नर ने बताया कि इस अभियान में जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, ईई दिनेश सिन्हा, एई योगेश यदु तथा सब इंजीनियर अतुल कुमार सिंह और रविप्रभात साहू शामिल थे। इसी तरह, गोगांव में जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव के साथ ईई गजाराम कंवर, एई सैयद जोहेब और सब इंजीनियर अजीत राठौर कार्रवाई के दौरान मौजूद थे। तीनों ही मामलों में संबंधित जोन दफ्तरों ने रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर अवैध प्लाटिंग वाले भूस्वामियों की जानकारी मांगी है, ताकि इनके खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर करवाई जा सके।