आज की खबर

बस्तर में बाढ़ के हालात बिगड़े… एयरफोर्स ने झोंके पूरे हेलीकॉप्टर… कुछ घंटे में ही 68 लोगों का रेस्क्यू… जापान से सीएम भी कर रहे मॉनिटरिंग

बस्तर में भारी वर्षा के कारण पिछले छह घंटों में ही बाढ़ के हालात बुरी तरह बिगड़ गए हैं। दर्जनों गांव डूब रहे हैं और लोग जगह-जगह छतों, पेड़ो और ऊँचे स्थानों पर तेज बहाव में फंस गए हैं। एयरफोर्स तथा अन्य बलों ने रेस्क्यू में अपने सभी एमआई हेलीकॉप्टर और चॉपर लगा दिए हैं और लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए कमांडो भेजे हैं। ये कमांडो अब तक 63  लोगों को बहाव से निकालकर हेलीकॉप्टरों में पहुँचा चुके हैं। हालत इतने ख़राब हैं कि सीएम विष्णुदेव साय ने जापान के ओसाका से टेलीफोनिक मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। उन्होंने मंगलवार की शाम आपदा राहत आयुक्त रीना बाबासाहेब कंगाले और बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

अफसरों  ने सीएम साय को बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और बस्तर जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा, दरभा और तोकापाल विकासखंडों में लगातार रेस्क्यू चल रहा है। लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम मांदर से कुछ घंटों में 21 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया है। सब मिलाकर अभी तक 68 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। सीएम  साय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा जाए और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने संभाग के सभी कलेक्टरों को निचले इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क करने और सुरक्षित स्थानों पर शीघ्र पहुँचाने के निर्देश दिए।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button