आज की खबर

पहली बारः तेंदुए की खाल के स्मगलरों पर ईडी की गाज… खालें-चिड़िया बेचकर मनीलांड्रिंग, दो तस्करों की प्रापर्टी अटैच

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में केवल शराब, कोल, डीएमएफ और महादेव एप ही नहीं, बल्कि मनीलांड्रिंग के दूसरे मामलों में भी एक्शन शुरू कर दिया है। ईडी के रायपुर जोनल आफिस ने 2019 में तेंदुए की दो खालों की तस्करी के केस में मनीलांड्रिंग की जांच की और सबूतों के आधार पर इस केस के दो आरोपियों शब्बीर अली और राकेश निषाद नाम के दो लोगों की प्रापर्टी अटैच कर दी है। ईडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक रायपुर के सिविल लाइंस थाने में वन्य प्राणी अधिनियम की धाराओं में दर्ज केस में ईडी ने इन्वेस्टिगेशन शुरू की है। यह केस तेंदुओं की दो खालों की स्मगलिंग से जुड़ा है और आरोपी इसे बेचने की कोशिश कर रहे थे। ईडी की जांच में यह बात भी सामने आई कि दोनों के खिलाफ कुछ दुर्लभ जंगली चिड़िया और अन्य वन्यप्राणियों को बेचने तथा मनीलांड्रिंग के प्रमाण भी मिले हैं। इस आधार पर ईडी ने दोनों की प्रापर्टी अटैच कर दी है, जिनमें प्लाट शामिल हैं। ईडी की ओर से यह भी कहा गया कि छत्तीसगढ़ में वन्यप्राणियों की स्मगलिंग के मामले में जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। आगे की इन्वेस्टिगेशन में जो भी साक्ष्य मिलेंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button