First Impression : राजधानी की सड़कों पर DCP व ACP पहली बार… देर रात जांच में निकली फोर्स… पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का पहला शो
राजधानी का पुलिस कमिश्नर बनने के 24 घंटे के भीतर डॉ संजीव शुक्ला ने पूरी फोर्स को मैदान में उतार दिया। शहर के लोगों ने पहली बार पुलिस अफसरों को DCP और ACP जैसे नए पदों के साथ देखा। हालांकि काम वही पुराना था, अफसरों और फोर्स ने सघन जांच की और हर संदिग्ध को रोका। यह जांच आजाद चौक, ईदगाह भाटा, लाखे नगर और आश्रम एरिया पर की गई।
जाँच के लिए DCP (WEST) संदीप पटेल, ADCP राहुल देव शर्मा, ACP आज़ाद चौक इशू अग्रवाल एवं ACP पुरानी बस्ती देवांश सिंह राठौर के साथ चार थानेदार और 50 से अधिक फोर्स के साथ निकले। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन जांच की गई तथा लोगों से संवाद कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। अफसरों ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना एवं क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना है।



