बेबीलोन के छठवें फ्लोर पर आग… रूफटॉप रेस्तरां में फँसे हैं लोग… पुलिस-फायर गाड़ियां पहुंची, बारिश से भी मदद
राजधानी में वीआईपी तिराहे के पास बेबीलोन टावर में मंगलवार की रात आग लग गई। ग्लास से कवर्ड इस खूबसूरत मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में आग की वजह से धुंआ निकलने लगा तो आसपास खलबली मच गई। इसी बिल्डिंग में सबसे ऊपर रूफटॉप रेस्तरां भी है। आग लगने के कारण पॉवर कट हुआ तो कस्टमर और स्टाफ भी ऊपर ही फंसा हुआ है। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों का कहना है कि आग बुझा ली जाएगी और सबको सुरक्षित उतार लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक आग बेबीलोन टावर के छठवें फ्लोर के किसी कॉर्पोरेट ऑफिस से शुरू हुई। फिलहाल शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है। बारिश और फायर ब्रिगेड के पहुंचने के कारण आग छठवें फ्लोर तक ही सीमित है। बिल्डिंग को ग्लास से इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि फायर अमले को बाहर से आग बुझाने में दिक्कत हुई, लेकिन भीतर से नियंत्रण कर लिया गया है। इस खबर के लिखे जाने तक धुआं नज़र आ रहा है।



