आज की खबर

भिलाई के कांग्रेसी मेयर, सभापति और कई पार्षद-नेताओं समेत 150 पर केस…इधर, कार्रवाई पर सीएम साय की क्लीनचिट

भिलाई में बुधवार को थाना घेराव के दौरान लाठीचार्ज झड़प के बाद पुलिस ने लगभग सभी प्रमुख कांग्रेसी नेताओं, पार्षदों समेत डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सभापति कृष्ण चंद्राकर समेत चार पार्षदों के खिलाफ पहले ही अपहरण और मारपीट के केस लगे हुए हैं। मेयर समेत बाकी के खिलाफ पुलिस से झूमाझटकी और थाने के घेराव से जुड़े केस लगाए गए हैं। मनोज मढरिया और सुजीत बघेल को भी आरोपी बनाया गया है तथा बचे हुए डेढ़ सौ लोगों की पहचान वीडियो देखकर की जा रही है। पुलिस का दावा है कि कांग्रेसियों की धक्का-मुक्की में जामुल टीआई तथा तीन जवानों को चोटें आई हैं। इस बीच, कांग्रेस ने एक वीडिया जारी किया है, जिससे यह दावा किया जा रहा है कि जामुल टीआई को लाठीचार्ज के दौरान एक जवान का ही डंडा लगा, जिससे नाक फूट गई। इस बीच, एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत भिलाई में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को सीएम विष्णुदेव साय ने क्लीनचिट दे दी है। उन्होंने कहा कि कानून के उल्लंघन के मामले में पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही है।

सरकार को किस बात का डर होगाः सीएम साय

भिलाई में पूर्व सीएम भूपेश बघेल तथा सुरक्षाकर्मियों से दुर्व्यवहार का विरोध करने निकली कांग्रेस उलटा फंस गई है। भिलाई-चरोदा नगर निगम तथा भिलाई कांग्रेस संगठन में एक-दो को छोड़कर कोई ऐसा नेता-पार्षद नहीं बचा, जिसके खिलाफ किसी न किसी मामले में क्राइम रजिस्टर नहीं हुआ है। बुधवार को कांग्रेस ने कहा था कि भाजपा की सरकार डर गई है, इसलिए कांग्रेसियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में ओड़िशा रवाना होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी बात का डर नहीं है और जरूरत भी नहीं है। जहां तक भिलाई में कार्रवाई का सवाल है, कानून के उल्लंघन पर ही कार्रवाई की जा रही है।

अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई

पुलिस ने भिलाई में बुधवार को कांग्रेस के प्रदर्शन और पुलिस के साथ झड़पों के वीडियो क्लिप्स देखने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। इस मामले में मेयर कोसरे समेत जिन डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उन्हें नामजद करने के लिए वीडियो क्लिप्स देखे जा रहे हैं। आला अफसरों ने स्पष्ट किया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बुधवार को ही सुबह सभापति चंद्राकर के घर पुलिस पहुंची थी, लेकिन वहां से खाली हाथ लौटी है। इस बीच, पता चला है कि तमाम एफआईआर के संबंध में कांग्रेस कानूनी सलाह और कार्रवाई में भी जुट गई है।

सिपाही की लाठी लगी टीआई की नाक पर

कांग्रेस ने जो वीडियो जारी किया है, वह लाठीचार्ज के एक्शन के समय का है। दावा किया गया कि यह वीडियो भिलाई में कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज के समय का है। एक युवक को घेरकर पुलिस लाठियां चला रही थी, इसी दौरान घूमती हुई एक लाठी टीआई के मुंह पर लगी है, जिससे उसकी नाक फूट गई। वीडियो के आधार पर कांग्रेस ने दावा किया कि टीआई तथा घायल जवानों के मामले में कांग्रेसियों के खिलाफ गलत आरोप लगाए गए हैं, प्रदर्शनकारियों ने झूमाझटकी नहीं की, बल्कि पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया, तो भीड़ में अफरातफरी मच गई थी। इस अफरातफरी में कांग्रेसियों को भी चोटें आई हैं।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button